झारखंड व देश के अन्य राज्यों में पत्रकारों के विरुद्ध शोषण, अत्याचार व हत्याओं की बढ़ती घटनाओं को लेकर झारखंड स्टेट जॉर्नलिस्ट यूनियन के तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्रकारों के हित के लिए प्रमुख रूप से पांच माँग रखी गयी है । जिसके लिए यूनियन के अध्यक्ष बलदेव शर्मा, महासचिव एन. के.मुरलीधर, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा और इनके अलावे यूनियन के सदस्यगण के समक्ष, झारखण्ड की राजधानी रांची में राजभवन में महामहिम को ज्ञापन सौंपा गया है।
जिसमे प्रमुख 5 मांग ये हैं:-
1) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए शीघ्र कानून बनाई जाए।
2) पत्रकारों की हत्या रोकने और पीड़ित परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3) माफियाओं के द्वारा पत्रकारों पर कराए जा रहे हमलों के विरुद्ध पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की जाए।
4) पत्रकारों पर होने वाले मुकदमों के पूर्व सक्षम पदाधिकारी से जांच के बाद ही कारवाई की जाए ।
5)पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाए।
हालांकि कोरोना महामारी को मद्देनजर में रखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग और बहुत कम सदस्य शामिल किया गया था ।
इसे भी देखें