
रांची : जेसीआई उड़ान की महिला संस्था विंग ने ऑनलाइन तीन दिवसीय सावन सिंधारा का आयोजन किया।अध्यक्ष राखी गंगवाल जैन ने कहा कि सावन के इस महीने में महिलायें इस महोत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं।हमारे देश में सिंधारा महिलाओं का पसंदीदा त्यौहार है। यह त्यौहार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
महिलायें घर बैठे ही इसका लुफ्त उठा सकती है। इसी को ध्यान में रखकर तीन दिनों का कायर्कम रखा गया था।सचिव विनीता जैन ने कहा कि कायर्कम में 50 से भी अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन के माध्यम से हिस्सा लिया।जिसमें रंगीन चूड़ी प्रतियोगिता में विनर सोनिया अग्रवाल और रनरअप सुमिता अग्रवाल ,बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार की तरह अभिनय में निधि बियानी,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खुशबू मोदी एवं अच्रना मुरारका ने पुरस्कार जीता है।इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा केशरी ने दी है।