
राँची में एक मामूली से कार ड्राईवर के रूप में कार्यरत सूबेदार भगत उर्फ राजु की बेटी सुप्रिया कुमारी ने अपने पिता को वह सौगात दी है, जिसका सपना हर पिता देखता है। सुप्रिया ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 84.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता का सिर गर्व से उंचा कर दिया है। सुप्रिया ने कहा कि वह अच्छी पढाई कर के बैंकिंग सेवा में आफिसर बनकर अपने माता पिता के सपने को पूरा करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भईया और गुरुजनों को देते हुए सुप्रिया ने कहा कि उनके पिता सूबेदार भगत उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। हर परिस्थिति में हमेशा मुस्कराते हुए परिस्थियो का सामना करते हुए जीत हासिल करने का हौसला उन्हें अपने पिता से ही मिला है। इधर बेटी की सफलता पर चालक सूबेदार भगत बेहद खुश नजर आ रहे थे। सूबेदार भगत ने कहा कि ईश्वर के कृपादृष्टि एवं अपनी लगन से उनकी बेटी ने कामयाबी हासिल की है। स्कूल में अव्वल आने पर चालक सूबेदार भगत ने अपनी बेटी को गले से लगाकर प्यार जताया।