
रांची में लालपुर के डॉक्टर विजय राज गली, रोड नंबर 3, जे सी रोड के एक घर में आज शाम हुई चोरी।
घर को कल ही कुछ लड़कों ने किराए पर लिया था और आज थोड़े देर निकल कर वापास आने पर देखा कि चोर सभी ताले तोड़ कर जो भी ले जा सका ले गया।
चोर ने घर के सारे ताले तोड़ दिया सिवाए मकान मालिक के कमरे के और 50हज़ार का लैपटॉप, सभी स्कूल और कॉलेज के काग़ज़, बैंक के सभी पेपर, और एक समान भरा बग ले गया।
हैरानी की बात यह है कि मकान मालिक द्वारा दस हज़ार में ये घर किरायेदारों को दिया गया था जिसमे दो कमरे, हॉल, किचन, बाथरूम और पार्किंग एरिया की बात हुई थी। पर मकान मालिक ने उनमें से एक रूम में ताला मार दिया यह के कर की उस कमरे में उसके कई आवश्यक समान है। पुलिस में रिपोर्ट लिखने के बाद जब वह ताला खोला गया तो उसने से सिर्फ साइकिल निकली।
साथ ही मकान मालिक के कुछ रिश्तेदार बिना समय जब भी चाहे घर में आ जा सकते थे। अपनी सुरक्षा हेतु चाभी मांगने पर मकान मालिक ने ग्रिल की चाभी देने से साफ मना कर दिया और कहा कि अगर वो मर भी जाए तो उन्हें चाभी नहीं दी जाएगी।
इस चोरी की घटना के बाद मकान मालिक ज़रा भी सहयोग करने को तैयार नहीं है और ना ही घर खाली करने की चाह रखने पर एक महीने के एडवांस में दिए गए पैसे लौटने को तैयार है।
ऐसी चोरी की घटनाएं पहले किरायदारों के साथ भी इसी तरह हो चुकी है।

केस लालपुर थाना में दाखिल किया गया है और पुलिस जांच में लगी है।